गलती

सोचती हूँ कि टूटे दिल को लगाने की

कोशिश फिर से एक बार करूँ


फिर सोचती हूँ की एक ही गलती


क्यों में बेवजह बार बार करूँ

Screenshot

https://reenabistartart.wordpress.com/

4 thoughts on “गलती

  1. कभी टूटे दिल को जोड़ने की कोशिश, हिम्मत का सबूत होती है…
    और कभी उसी दर्द से दूर रहना, समझदारी का।
    दिल और दिमाग़ के इस द्वंद्व में ही इंसान का सारा सफ़र छुपा है।

    शायद गलती बार-बार वही नहीं होती,
    बल्कि हर बार एक नया सबक छुपा होता है।
    कभी जोड़ना सीखते हैं, कभी छोड़ना…
    यही तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती और रहस्य है। 🌹

    💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

    टूटे दिल को सँवारना भी इबादत है,
    और उसे छोड़ देना भी हिकमत है।

    हर कोशिश ग़लती नहीं होती ऐ दोस्त,
    कभी सबक, कभी मोहब्बत की विरासत है। 🌹

    Liked by 3 people

Leave a comment