तूफान

तूफान कम थे दिल की कश्ती के लिए

जो आप भी आ गए

इश्क़ की पाल ऐसी बांधी

कि कश्ती ही डूबा गए,

डूबते डूबते हम भी तैरना सीख गए

दुआ थी किसी की जो किनारे पा गए

तूफान अब डराएं, ये मुमकिन नही

दर्द धड़कनो से अब दिल मे समा गए

Image by pexel

15 thoughts on “तूफान

Leave a reply to Jane Aguiar Cancel reply